कलेक्टर बड़वानी ---- श्री अमित तोमर ने जनता के साथ होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी की सुनवाई के लिए अपर कलेक्टर बड़वानी को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त प्राधिकारी ऐसी संस्थाओं के विरूद्ध प्राप्त शिकायतो की सुनवाई करेगी। जो जनता को दुगनी राशि का लालच देकर उनसे राशि प्राप्त कर नही लौटाती या फरार हो जाती है।
इसी प्रकार कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी एवं समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने - अपने अनुभाग क्षेत्र में फण्ड कम्पनियों के द्वारा किये गये गबन तथा हितग्राहियो को समय पर उनका धन वापस नही करने आदि की प्राप्त होने वाली शिकायतो पर त्वरित निराकरण हेतु उनकी जॉच कर आवश्यक प्रतिवेदन तैयार कर प्राधिकृत अधिकारी को भेजने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर ने जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में इस व्यवस्था का प्रचार - प्रसार चलाने के भी निर्देश जनपदो के सीईओ, नगर निकायो के सीएमओ, समस्त तहसीलदारो को दिये है।
जनता के साथ वित्तीय धोखाधड़ी की सुनवाई हेतु अपर कलेक्टर होंगे सक्षम प्राधिकारी
Friday, March 06, 2020
0
Tags