वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनसम्पर्क निधि के अंतर्गत कुल सात लाख रूपए का आवंटन प्रदाय किया गया है। उदयपुरा विधानसभा के विभिन्न संकीर्तन मण्डलों को जनप्रतिनिधियों द्वारा जनसम्पर्क निधि से भजन सामग्री क्रय के लिए पांच-पांच हजार रूपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जारी आदेश के तहत उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचायत उदयपुरा के शिवांगी चौरसिया नर्मदा संकीर्तन मण्डल देवरी, श्री लखन चौरसिया हरेमाधव संकीर्तन मण्डल देवरी, श्री अभिषेक शर्मा श्री रविदास संकीर्तन मण्डल बम्होरी देवरी, श्री शैलेन्द्र रघुवंशी दुर्गा संकीर्तन मण्डल देवरी को भ्रमण सामग्री क्रय के लिए पांच-पांच हजार रूपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार श्री अनूप सिंह लोधी दुर्गा संकीर्तन मण्डल ग्राम दहलावन उदयपुरा, श्री परसराम धनीराम दुर्गा संकीर्तन मण्डल ग्राम भोपतपुर उदयपुरा, श्रीमती सविता चौधरी जय गणेश संकीर्तन मण्डल उदयपुरा, श्री राहुल जय दुर्गे संकीर्तन मण्डल ग्राम बम्होरी उदयपुरा तथा श्रीमती स्नेहा धाकड़ गणेश संकीर्तन मण्डल उदयपुरा को भजन सामग्री क्रय करने के लिए पांच-पांच हजार रूपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
उदयपुरा विधानसभा की बाड़ी जनपद पंचायत के तहत सूरज बाई श्री रविदास संकीर्तन मण्डल ग्राम कोटपार गणेश बाड़ी, श्री सुभाष ठाकुर गुरूकृपा संकीर्तन मण्डल बाड़ी, श्री राहुल पटेल सत्यसांई संकीर्तन मण्डल ग्राम मांगरोल बाड़ी, श्री राहुल सिलावट जय बजरंग संकीर्तन मण्डल बरेली, श्री देवेन्द्र सिंह जय श्रीकृष्णा संकीर्तन मण्डल ग्राम धौखेड़ा बाड़ी तथा श्री आशाराम हनुमान संकीर्तन मण्डल जनकपुर बाड़ी को भजन सामग्री क्रय करने के लिए पांच-पांच हजार रूपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इस प्रकार 15 संकीर्तन मण्डलों को पांच-पांच हजार रूपए के मान से कुल 75 हजार रूपए की राशि भजन सामग्री क्रय करने के लिए जनसम्पर्क निधि से स्वीकृत की गई है।
जनसम्पर्क निधि से भजन सामग्री क्रय करने के लिए 75 हजार रूपए की अनुदान राशि स्वीकृत
Thursday, March 12, 2020
0
Tags