राजगढ़---जिले में पेयजल योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये जल जीवन मिशन अन्तर्गत पेयजल रथ यात्रा का विगत दिनों प्रारम्भ की गई। यह यात्रा जिले के विभिन्न दूरस्थ अंचलों से गुजरेगी तथा पेयजल योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। साथ ही जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं फायदे से आम नागरिकों को अवगत कराये।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से प्राप्त जानकारी अनुसार जल जीवन मिशन के तहत देश में आधे घरों में पाइप के द्वारा जल उपलब्ध नही है। इसलिए अगले पांच वर्षो में देश के सभी घरों तक पाइप के द्वारा जल पहुंचाने के लिए काफी प्रयास की आवश्यकता है। इसके लिए केन्द्र और राज्य मिलकर कार्य करेगे। इस योजना पर 3.5 लाख करोड़ रूपये व्यय किये जाएगे।
इस योजना मे भूमिगत जल रिचार्ज, जल वर्ष संरक्षण घरेलु उपयोग में इस्तेमाल किये गये जल का कृषि ने पुनः उपयोग करना भी शामिल है। यह मिशन स्वाच्छता मिशन की भांती एक जन आन्दोलन है जल संरक्षण के लिए सभी लोगो को प्रयास करने की आवश्यकता है।
सरकार ने 2024 तक देश के सभी घरों तक पाइप के द्वारा जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है इसके लिए नए जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया गया है।
जल जीवन मिशन सरकार की इस योजना का मुख्य उदेश्य 2024 तक सभी घरों को पाइप के जरिये पानी पहुचाने का लक्ष्य है इससे जल और साफ सफाई के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने की उम्मीद है इसका उदेश्य कृषि उपयोग के लिए वर्षा जल संचयन, भूजल, पुनर्भरण और घरेलू उपशिष्ट जल के प्रबंधन हेतु स्थानीय बुनियादी ढ़ाचंा तैयार करना भी है।
जल जीवन मिशन के फायदे घरेलू पाइपलाइन जल आपूर्ति, स्वाच्छ और पीने योग्य पानी, भूजल स्तर का पुनर्भरण, बेहतर स्थानीय बुनियादी ढ़ांचा, कम पानी से होने वाली बीमारियों, कम पानी की बर्बादी जल जीवन मिशन की आवश्यकता क्यो विभिन्न रिपोर्टो में प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक देश के लगभग आधे घरों में पाइप से जलापूर्ति की सुविधा नही है। देश में भूजल स्तर की घटती मात्रा के कारण जल संरक्षण की तत्काल आवश्यकता है इसलिए जल जीवन मिशन स्थानीय स्तर पर पानी की एकीकृत मांग और आपूर्ति प्रबंधन पर ध्यान केन्द्रित करेगा।
जल जीवन मिशन अन्तर्गत पेयजल योजनाओं का प्रचार प्रसार पेयजल रथ यात्रा प्रारम्भ
Saturday, March 14, 2020
0
Tags