साप्ताहिक समय-सीमा बैठक सम्पन्न
सभी एसडीएम, तहसीलदार, पर्यवेक्षक जिलें के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे, जहां कही नकल प्रकरण पाये जायेगा उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कक्ष प्रभारी की होगी, सभी अधिकारी नकल रोकने तत्परता से काम करें। इस आशय की निर्देश आज कलेक्टर तरूण राठी ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक के दौरान दिये। उन्होने कहा 12 एवं 13 मार्च को जिलाधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जायेगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा और एडीशलन कलेक्टर आनंद कोपरिहा सहित जिला अधिकारी मौजूद रहें।
कलेक्टर तरूण राठी ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा जिलें मे कोई भी कर्मचारी बीपीएल धारक हो तो कार्रवाही कर उसका नाम हटवायें। उन्होने दिव्यांगजनो के यूआईडी कार्ड के सबंध मे कहा कि सभी दिव्यांगजनों को उनके यूआईडी कार्ड बनावा कर वितरित करा दिये जायें। प्रभारी सीएमएचओ से कहा जिला अस्पताल मुख्यालय मे टीबी के मरीज रिफर ना किया जाये मरीजों के इलाज के लिए समूचित व्यवस्था के प्रबंध किये जाये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत डाँ. गिरीश मिश्रा ने सभी सीईओ को ब्लॉक लेबल पर पात्रता पर्ची सत्यापन के प्रकरण लंबित ना रहने के निर्देश दिये हैं, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण किया जायें।
कलेक्टर तरूण राठी ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुये विद्युत विभाग अधिकारी के अच्छे कार्य की प्रशंसा की। उन्होने आपकी सरकार आपके द्वार प्रकरणों का निराकरण कार्रवाही तत्परता से करने के लिए कहा। श्री राठी ने स्वरोजगार मूलक प्रकरणों सहित अन्य सबंधित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।