Type Here to Get Search Results !

इंदिरा गृह ज्योति योजना से अधिक राशि के बिजली बिल से मिली मुक्ति (खुशियों की दास्तां)

मध्यप्रदेश शासन द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रारंभ की गई इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली खपत करने पर 100 रूपए का ही बिजली बिल दिया जा रहा है। इससे एक ओर जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भारी भरकम बिजली बिल से मुक्ति मिली हैं तो वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता बिजली बचाने के लिए प्रेरित भी हो रहे हैं। सांची निवासी श्री दीपक कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दीपक बताते हैं कि पहले हर महीने उनका बिजली बिल 800 रूपए से हजार रूपए तक आता था, जिसे समय पर जमा करने की चिंता हमेशा लगी रहती थी। लेकिन पिछले चार-पांच महीनों से उनका बिजली बिल 100 रूपए से कम आ रहा है जिसे वह बिना किसी परेशानी के जमा कर देते हैं। गरीबों के हित में इंदिरा गृह ज्योति प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए दीपक बताते हैं कि इस महीने उनका बिल 99 रूपए का आया है, जिसे उन्होंने जमा भी कर दिया है। श्री दीपक को मध्यप्रदेश शासन द्वारा फरवरी माह में बिजली बिल पर 418 रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।  


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.