भोपाल वासियों को होली पर्व पर जलाऊ लकड़ी आसानी से उपलब्ध कराने के लिये भोपाल वन मंडल 9 मार्च को अहमदपुर डिपो सहित शहर के 8 स्थानों पर अस्थाई लकड़ी विक्रय केन्द्र खोलेगा। इन केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 7 रूपये 42 पैसे प्रति किलो की दर से लकड़ी मिलेगी।
वन मंत्री की श्री सिंघार की अपील वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि होली में कम से कम लकड़ी का उपयोग करें। श्री सिंघार ने कहा होली के लिए जलाऊ लकड़ी ही उपयोग में लायें, हरे भरे पेड़ बिलकुल न काटें। उन्होंने आग्रह किया है कि होली में गोबर के कंडे और गौ-काष्ठ का उपयोग करें। |
वन मंडल अधिकारी श्री एच.एस.मिश्रा ने बताया कि होली के लिये अहमदपुर डिपो सहित सभी केन्द्रों पर कुल 230 क्विंटल जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था की गई है। बिट्टन मार्केट और मयूर विहार में बने अस्थाई डिपो को 40-40 क्विंटल, कोलार पत्रकार कालोनी को 20 क्विंटल, सर्वधर्म कालोनी को 70 क्विंटल, गोविन्दपुरा, जहाँगीराबाद, बैरागढ़ और मंगलवारा केन्द्र को 15-15 क्विंटल जलाऊ लकड़ी दी जा रही है।