Type Here to Get Search Results !

हस्तशिल्प पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित

जिला हरदा  ग्रामोद्योग अधिकारी इससे प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्प कारीगरों को दिये जाने वाले शिल्प गुरू अवार्ड राष्ट्रीय योग्यता प्रमाण पत्र एवं डिजाइन नवरचना पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। शिल्प गुरू पुरस्कार के लिए 50 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे हस्तशिल्प कारीगर जिन्हें क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव हों तथा उन्होंने क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया हों, आवेदन कर सकते हैं। देश के दस सिद्ध हस्तशिल्पयों को ये पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक पुरस्कार में दो लाख रूपये का नगद पुरस्कार और एक स्वर्ण सिक्का, एक शाल एक प्रमाण पत्र और ताम्र पत्र शामिल होगा। राष्ट्रीय पुरूस्कार के अतंर्गत विभिन्न शिल्प क्षेत्रों में तैतीस शिल्पयों को पुरस्कृत किया जाएगा। भारत में रहने वाले ऐसे सिद्ध हस्तशिल्पी जिन्होंने पिछले वर्ष की 31 दिसम्बर को तीस वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हों एवं उन्हें हस्तशिल्प के क्षेत्र में दस वर्ष का अनुभव हो , आवेदन कर सकते है। प्रत्येक पुरूस्कार में एक लाख रूपये, नगद एक शाल, एक प्रमाण पत्र और एक ताम्र पत्र शामिल होगा। राष्ट्रीय श्रेष्ठता प्रमाण पत्र के लिए पिछले वर्ष की 31 दिसम्बर को तीस वर्ष की आयु पुरी करने वाले तथा हस्तशिल्प के क्षेत्र में दस वर्ष का अनुभव रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। इसके अतंर्गत 40 सिद्ध हस्तशिल्पयों को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक पुरस्कार 75 हजार का नगद पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। हस्तशिल्प पुरस्कार के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जिला पंचायत हरदा से सम्पर्क किया जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.