जिला प्रशासन के माध्यम से हस्तशिल्प मेले का आयोजन इंदौर संभाग के झाबुआ जिले के ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय के सामने 1 मार्च से 8 मार्च तक संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस को शाम 7 बजे स्वरागिनी संस्था खजराना रोड इन्दौर द्वारा मधुर भजन एवं घुघरू नृत्य अकादमी जिला देवास के कलाकारो द्वारा शास्त्रीय एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। प्रतिदिन कार्यक्रम करवाने के उद्देश्य है कि आम जनता इस मेले में आये और हस्तशिल्पियों की अधिक मात्रा में बिक्री हो सके। इस कार्यक्रम में विधायक श्री वालसिंह मेड़ा, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, वन मण्डलाधिकारी श्री एमएल हरित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा, हस्तशिल्प मेले के नोडल अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिह इस्के, व अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
हस्तशिल्प मेले में कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन
Sunday, March 08, 2020
0
Tags