Type Here to Get Search Results !

हामूखेड़ी में ‘क्वारेन्टाईन सेन्टर’ प्रारम्भ


    कोरोनो वायरस के बचाव व रोकथाम हेतु जिला प्रशासन बेहद गंभीर है एवं प्राथमिकता से इस पर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हामूखेड़ी में क्वारेन्टाईन (पृथक्कीकरण) सेन्टर की स्थापना कर दी है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली ने बताया कि इस सेन्टर में  दो वार्ड स्थापित किये गये है। प्रत्येक वार्ड में 10-10 पलंग लगाये गये है। इस प्रकार से पुरूष एवं महिलाओं के लिये पृथक-पृथक बेड की व्यवस्था की गई है। समस्त प्रकार की आवश्यक औषधियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। क्वारेन्टाईन सेन्टर पर चौबीस घंटे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। क्वारेन्टाईन सेन्टर के लिये आवश्यक फ्लेक्स, दिशा-निर्देश एवं एडवायजरी कमेटी के नाम, मोबाईल नम्बर आदि भी निर्धारित स्थानों पर चस्पा किये गये है।


डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई

  



 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने क्वारेन्टाईन सेन्टर पर तीन चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी है। इनके साथ सहयोगी स्टाफ, वार्डबाय एवं सफाईकर्मी को भी तैनात किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस सेन्टर पर डॉ.अपूर्व शाह, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक डॉ.आदित्य रावल तथा रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक डॉ.आदित्यसिंह झाला की तैनाती की गई है। इनके साथ मेल स्टाफ नर्स अहमद रजा, सैयद अब्दुल मजीद, प्रमोद सोनी, सत्येन्द्र कुमार, अनवर हुसैन, जितेन्द्र परिहार, कमल राव, दिलबहादुर, राकेश मालवीय, गणेश मालवीय, रंजीत बैरागी, भेरूलाल तथा दिनेश गोसर को लगाया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.