गुना ----जिले में अक्षय ऊर्जा अंतर्गत मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक कृषकों को योजना का लाभ दिलाए जाने जिला पराशर्म समिति की बैठक कलेक्टर श्री एस.विश्वनाथन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि योजना का वृहदस्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि 31 मार्च 2020 तक अधिक से अधिक कृषकगण तक योजना का लाभ पहुंचे। इस हेतु उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव एवं जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री टी.एम. गोपचे को समन्वय कर योजना का क्रियान्वयन करने निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी एवं सहकारी संस्थाओं को भी योजना के प्रचार एवं हितग्राहियों को ऑनलाईन आवेदन कराने हेतु सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सोलर पंप के हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्णं सोलर उपकरणों का प्रदाय करने एवं इकाई स्थापना उपरांत मेंटनेन्स आदि के लिए शीघ्र सेवाएं देने वाली कंपनी का ही चयन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री गोपचे ने बताया कि जिले को मुख्यमंत्री सोलर पंप योजनांतर्गत 1300 सोलर पंप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सोलर पंप मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराये जाएंगे। इसके किसानों द्वारा स्वप्रमाणित किया जाएगा कि उसके खसरे की भूमि पर पंप संयोजित संचालित है या नही है। यदि संबंधित कृषक विद्युत पंप का कनेक्शन विच्छेद करवा लेता है अथवा उस पर प्राप्त अनुदान छोड़ देता है तब ही उसे सोलर पंप स्थापना पर अनुदान दिया जा सकता है। योजना के तहत एक एचपी डीसी समर्सिबल पंप के लिये किसानों को 19,000 रूपये अंशदान, 2 एचपी डीसी सरफेस के लिये 23,000 रूपये, 2 एचपी डीसी समर्सिबल के लिये 25,000 रूपये, 3 एचपी डीसी समर्सिबल के लिये 36,000 रूपये 5 एचपी डीसी समर्सिबल के लिये 72,000 रूपये, 7.5 एचपी डीसी समर्सिबल के लिये 1,35,000 रूपये, 7.5 एचपी एसी समर्सिबल के लिये 1,35,000 रूपये अंशदान राशि किसानों को जमा कराना होगी। इसमें 5000 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क भी शामिल है। जिले के किसानों को सोलर पंप स्थापना के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन www.cmsolarpump.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जाना प्रारंभ है। योजना की विस्तृत जानकारी के लिये जिले के इच्छुक कृषक अक्षय ऊर्जा अधिकारी से मोबाइल नंबर 9039494793, 9893307062, 9300607671 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि एवं उद्यानिकी सहित समिति सदस्य मौजूद रहे। |
गुना ---- मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के क्रियान्वयन एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला परामर्श समिति की बैठक संपन्न
Wednesday, March 18, 2020
0
Tags