Type Here to Get Search Results !

गुना--- कोरोना वायरस के संबंध में आकस्मिक बैठक का आयोजन

कोरोना वायरस के प्रकरण चीन के बाद अन्य देशों एवं भारत में भी पाये जा रहे हैं। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य म.प्र. शासन द्वारा वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश जारी कर कहा कि तुरंत जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों एंव स्टाफ की मीटिंग आयोजित कर कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दें।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर द्वारा तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सकों एवं स्टाफ की आकस्मिक बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी चिकित्सक एवं वार्ड इंचार्ज नर्स अपने-अपने वार्ड में स्टाफ एवं लोगों को जागरूक करें। जिसमें बताया जाये कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु यदि कोई व्यक्ति कोरोना से प्रभावित देशों की यात्रा से आया है या किसी कोरोना के पॉजीटिव केस के संपर्क में रहा है और उसे सर्दी, खांसी, जुखाम एवं बुखार है तो उसे संदिग्ध मानकर लक्षणों के आधार पर उपचार किया जाए। बचाव हेतु यदि किसी को सर्दी, खांसी, जुखाम एवं बुखार है तो वह भीड-भाड वाले इलाके में जाने से बचें, हाथ न मिलाते हुए नमस्ते करें, अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें, अपने हाथों को मुंह एवं नाक से न लगायें। यदि कोई व्यक्ति विदेश यात्रा से आता है तो उसे घर में ही 28 दिवस के लिये आईसोलेट करना है। जिसमें उसे घर के अन्य लोगों से पृथक रहने, हैन्ड हायजीन प्रेक्टिस, भीड-भाड वाले इलाके में न जायें, साथ ही लोगों के संपर्क में आने से बचें।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर द्वारा उक्त अवसर पर संक्रमित बीमारी उपचार वार्ड एवं क्वारेन्टाईन वार्ड की समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि उक्त वार्डो में प्रोटोकॉल के अनुसार सभी पूर्ति की जाए एवं स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि संदिग्ध केस पाये जाने पर तुरंत कार्यवाही की जाए।
    उन्होंने बताया कि आम लोगों एवं अन्य स्टाफ को एन-95 मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मेडम द्वारा जिले के औषधी निरीक्षकों को मेडीकल स्टोर्स के मास्क एवं हेन्डसेनेटाईजर के स्टॉक की जांच कर कालाबाजारी रोकने के भी निर्देश दिये।
    उक्त अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल विजयवर्गीय, डीएसओ डॉ. पीएन धाकड, एपिडिमियोलॉजिस्ट सत्येन्द्र रघुवंशी, श्री सत्येन्द्र शर्मा, चिकित्सक एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ उपस्थित था।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.