गुना ---- जिला वैक्सीन स्टोर से आज बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर द्वारा गुलाबी वैक्सीन केरियर का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ए.डी. विंचुरकर द्वारा इस गुलाबी वैक्सीन केरियर मे केवल जीरो डोज वैक्सीन को ही रखकर उपयोग के बारे मे बताया गया। ये वेक्सीन केरियर जिले के समस्त प्रसव केन्द्रों को प्रदाय किये जा रहें है। जहां पर इन केरियर्स मे जीरो डोज वैक्सीन ओरल पोलियो, हैपेटाईटिस बी. एवं बी.सी.जी. रखकर नवजात शिशुओं को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक सभी टीको की वैक्सीन्स नीले रंग के केरियर में रखकर उपयोग की जाती थी। यह व्यवस्था केवल प्रसव केन्द्रों पर जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को त्वरित टीकाकरण हेतु बनाई गई है। कार्यक्रम में श्री बीजू थॉमस डी.पी.एम., श्री दिनेश शर्मा कोल्ड चैन जिला स्टोर कीपर, श्री विवेक गुप्ता व्ही.सी.सी.एम., मेटरनिटी टीकाकरण स्टाफ नर्सेस एवं कोल्ड चैन जिला स्टोर के स्टाफ उपस्थित रहे। |
गुलाबी वैक्सीन केरियर का वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
Wednesday, March 18, 2020
0
Tags