नयी दिल्ली : अगर आप शादी-ब्याह के सीजन में सोना खरीदना चाहते हैं या सोना-चांदी में निवेश करना चाहते हैं,
तो नरमी के इस दौर में आपके पास गोल्डन चांस है. आपके द्वारा सोना या चांदी में किया गया यह निवेश भविष्य में आपके लिए ही फायदेमंद होगा. खासकर मध्यम आयवर्ग के माता-पिताओं के लिए तो यह समय सोने पे सुहागे की तरह साबित हो सकता है. फिलहाल, नरम वैश्विक रुख की वजह से घरेलू सर्राफा बाजारों में सोना की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी का नतीजा है कि बीते छह दिनों के अंदर इसकी कीमतों में करीब 5,000 रुपये प्रति 10 की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं, चांदी के भाव में दबाव देखा जा रहा है.
एमसीएक्स पर बाजारों में अप्रैल के लिए सोना की कीमत करीब 1.2 फीसदी या फिर 480 रुपये टूटकर 39,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. पिछले पांच सत्रों में यह 44,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से टूटकर 40,000 के नीचे फिसल गया है. इसके साथ ही, 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 35,593 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर चांदी भी लगातार दबाव महसूस कर रहा है. वैश्विक नरमी की वजह से पिछले सत्रों के दौरान चांदी की कीमतों करीब 10 फीसदी या फिर 4,200 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गयी है.
उधर, नरम वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से मंगलवार को वायदा बाजार में सोना 477 रुपये गिरकर 39,041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 477 रुपये यानी 1.21 फीसदी नरम होकर 39,041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसमें 4,662 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार, जून महीने की डिलिवरी के लिए सोना 554 रुपये यानी 1.39 फीसदी बढ़कर 39,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसमें 757 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार, नकारात्मक वैश्विक रुख तथा सटोरियों के सौदे घटाने से सोना वायदा कमजोर हुआ है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1,483.60 डॉलर प्रति औंस रहा.
इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच मंगलवार को वायदा बाजार में चांदी की 748 रुपये गिरकर 35,459 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मल्टी कमोडटी एक्सचेंज में चांदी मई डिलिवरी 748 रुपये यानी 2.07 फीसदी कमजोर होकर 35,459 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही थी. मई डिलीवरी चांदी के अनुबंधों में 7,914 लॉट के लिए कारोबार हुआ.''
वहीं, चांदी जुलाई डिलीवरी भी 733 रुपये यानी 1.99 फीसदी गिरकर 36,024 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. इसमें 374 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी 1.10 फीसदी गिरकर 12.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी थी.