पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक श्री सीएल वर्मा ने विदिशा शहर के दस किलोमीटर एरिया के समस्त घोडो पालको से अनुरोध किया है कि वे अपने पशुओं की तत्काल पशु चिकित्सालय बरईपुरा विदिशा में अनिवार्यतः जाँच कराएं और पशु चिकित्सा की सलाह के अनुसार अपने घोडे का पालन पोषण करें।
उप संचालक श्री वर्मा ने बताया कि विदिशा शहर में गत दिवस मोहम्मद असरफ अली पुत्र श्री असगर अली निवासी किले अन्दर के घोडे की मृत्यु होने पर उक्त घोडे के सेम्पल की जांच कराने पर पाया गया कि मृत घोड़ा
ग्लैन्डर रोग से पीड़ित था। ग्लैन्डर रोग एक संक्रामक बीमारी है तथा जूनोटिक रोग है, जिसके सम्पर्क में आने पर मनुष्यों में भी बीमारी हो सकती है को ध्यानगत रखते हुए विदिशा शहर के दस किलोमीटर रेडियस एरिया के घोड़ापालकों से ततसंबंध में अपील की गई है।
उप संचालक श्री वर्मा ने सभी घोड़ा पालकों से कहा है कि पशुओं के आस-पास के स्थान को साफ सुधरा रखे तथ कीटाणु शोधन स्प्रे का छिड़काव समय-समय पर करें। यदि किसी घोडापालक का पशु बीमार होता है तो तत्काल पशु चिकित्सा से सम्पर्क कर उसका उपचार कराएं।