कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग, घर पर रहकर ही जीती जा सकती है, कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने भोपाल के नागरिकों से अपील की
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने भोपाल की जनता से अपील की है कि 14 अप्रैल तक घोषित लॉक डाउन में प्रदेश के हर नागरिको को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातर मॉनिटरिंग कर रहे है। लोगों से लगातार बात कर रहे है और उनके निर्देशानुसार भोपाल की जनता की सुविधा के लिए प्रतिदिन प्रयास किये जा रहे है। घर पर रहने की लक्ष्मण रेखा का हर कीमत पर पालन करें और घर की सीमाओं को ना लांघे।
कलेक्टर ने अपील की है कि बिना कारण घरों से बाहर न निकले साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि यदि कोई आवश्यक सामान की आवश्यकता है तो उसकी ऑनलाइन बुकिंग कराएं। घर पहुंच सेवा से नागरिकों को घर पर सामान उपलब्ध हो जाएगा, कोशिश करें कि घर से ना निकले घर पर परिवार की स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप पर है इस जिम्मेदारी को निभाए और परिवार के जिम्मेदार सदस्य के रूप में सदस्यों को भी समझाएं। जिले में लॉक डाउन का पूरा पालन हो, स्वयं सुरक्षित रहें परिवार को सुरक्षित रखे और आसपास की कालोनियों को भी सुरक्षित रखें।
कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय यही है कि आप किसी भी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क नही करे और इसके लिए आवश्यक है कि आप सार्वजनिक जगह पर बिल्कुल ना जाएं, घर में रहकर ही सुरक्षा नियमों का पालन करें बार-बार हाथ धोएं स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में ना आने दे, घर में आने वाले सामान को साबुन से बेहतर तरीके से साफ सफाई करने के बाद ही उसको उपयोग में लाएं बाहर से किसी भी सामान को लाने के बाद उसको सैनिटाइज करें, हाथों को अच्छे से धोएं, कोशिश करें कि घर से ना निकलना पड़े परिवार और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब पर है। यह मानव जीवन के लिए जंग है कोरोना वायरस घातक बीमारी है जिसका कोई कारगर इलाज नहीं है इसका केवल एक मात्र इलाज यही है कि आप घरों में रहें और लक्ष्मण रेखा का पालन करें ।