15 हजार घरों में सोशल डिस्टेंस का खुद पालन कर खरीदी सब्जी, रविवार-सोमवार को 387 रूटो पर करीब 25 हजार घरों को मिली राहत
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के परिपालन में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू करते हुये लॉकडाउन के दौरान आम नागरिको की सुविधा के लिए लोडिंग आटो से उचित दरों पर सब्जी घर-घर पहुंचाने की पहल का नागरिकों ने पुरजोर समर्थन किया है और सोशल डिस्टेंस का खुद पालन करते हुये 223 रूटो के करीब 15 हजार से अधिक घरों में सोमवार को सब्जी की खरीददारी की। निगम द्वारा रविवार एवं सोमवार को घर-घर सब्जी पहुंचाकर 25 हजार घरों को राहत दी है। प्रोफेसर कालोनी एवं सेमराकला के कंटेनमेंट एरिया में पृथक से लोडिंग ऑटो से सब्जी भेजी गई। प्रशासक श्रीमती श्रीवास्तव एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता द्वारा निरन्तर कार्य की समीक्षा की जा रही है और शेष रूटो पर भी इसे शीघ्रता से शुरू करने के निर्देश दिये गये।
नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के दौरान आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने की सुविधा के लिये रविवार से शुरू की गई नगर निगम की इस अभिनव पहल ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ के तहत् रविवार को करोंद सब्जी मण्डी और बिट्ठन मार्केट सब्जी मण्डी से 164 रूटो पर लोडिंग आटो से घर-घर सब्जी पहुंचाई गई और करीब 10 हजार नागरिकों ने सब्जी की खरीददारी की। निगम ने सोमवार को करोंद सब्जी मण्डी से 75 रूटो और बिट्ठन मार्केट सब्जी मण्डी से 148 रूटो अर्थात कुल 223 रूटो पर लोडिंग आटो से सब्जी घर-घर पहुंचाई और करीब 15 हजार से अधिक नागरिकों ने अपने-अपने घर के सामने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये सब्जी की खरीददारी की। ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ पहल से रविवार एवं सोमवार को 387 रूटो पर घर-घर सब्जी पहुंचाई गई और अपने-अपने घर के सामने अब तक करीब 25 हजार नागरिकों ने सोशल डिस्टेसिंग का स्वयं पालन करते हुये सब्जी की खरीददारी की। नगर निगम द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के 450 रूटो को आधार मानकर ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू की गई है।
इस अभिनव पहल से फुटकर सब्जी विक्रेताओं और लोडिंग आटो चालकों को लॉकडाउन के समय रोजगार भी उपलब्ध हुआ है वहीं सोशल डिस्टेंस का भी कड़ाई से पालन हो रहा है। इससे आम नागरिकों को अनेक परेशानियों से भी राहत मिली है। नगर निगम की इस पहल को जहां एक ओर नागरिकों ने खूब सराहना मिल रही है और सोशल डिस्टेंस का स्वयं पालन कर नागरिक को संक्रमण से बचाव का संदेश भी दे रहे है। नगर निगम भोपाल की इस अभिनव पहल को जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, मण्डी प्रशासन, थोक सब्जी विक्रेता संघ, फुटकर सब्जी विक्रेता संघ, लोडिंग आटो संघ का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ