कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने रबी विपणन मौसम 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु अनुमानित गेहूँ उत्पादन तथा प्रतिहेक्टेयर गेहूँ उत्पादन की जानकारी देने के निर्देश उपसंचालक कृषि विभाग एवं अधीक्षक भू-अभिलेख को दिये है।
उन्होने कहा है कि रबी विपणन मौसम 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन किया जाना है। इस हेतु खरीदी व्यवस्था उपार्जन किये जाने वाले गेहूँ हेतु बारदाना की व्यवस्था तथा गेहूँ के भण्डारण की कार्य योजना बनायी जाना है। अतः उक्त जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तहसीलदार तत्काल उपलब्ध कराये, ताकि इसके आधार पर शीघ्र ही ई-उपार्जन पोर्टल में उत्पादन दर्ज की जा सकें।
गेहूँ उपार्जन हेतु अनुमानित उत्पादन की जानकारी देने के निर्देश
Monday, March 02, 2020
0