बेगमगंज विकासखण्ड के ग्राम रतनहारी सहित अन्य ग्रामों में गत रात्रि बारिश तथा ओला गिरने पर एसडीएम श्री संजय उपाध्याय ने राजस्व अमले के साथ संबंधित गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का जायजा लिया तथा यह पाया कि बारिश एवं ओला गिरने से फसलों को कोई क्षति नहीं हुई है। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी उपस्थित थे।