आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 25 जिलों के 46 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को दी जाने वाली राशि 31 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 47 हजार 860 रुपये कर दी गई है। विद्यार्थियों को यह राशि आवास, भोजन, गणवेश, चिकित्सा तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये दी जाती है।
प्रदेश के 123 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 2500 रुपये शिष्यवृत्ति प्रदान की जा रही है। इन विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य के पद पर भर्ती की प्रक्रिया प्रचलन में है। इसके लिये आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के छात्रों को देय राशि में वृद्धि -
Saturday, March 21, 2020
0