भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना तहत एलिम्को द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों के लिए असिस्मेंट शिविर 19 मार्च को प्रात:11 बजे से भारतीय रेडक्रास सोसायटी दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र नीमच में जनपद पंचायत नीमच क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के दिव्यांग एवं नगरपालिका नीमच एवं नगर परिषद जीरन, जावद, डीकेन, रतनगढ, सिंगोली, सरवानिया महाराज, नयागॉव, अठाना, मनासा कुकडेश्वर रामपुरा, क्षेत्र के दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित किया गया है।
इसी तरह 20 मार्च 2020 को जनपद पंचायत जावद क्षैत्र की सभी ग्राम पंचायतों के दिव्यांग एवं जनपद पंचायत मनासा क्षेत्र की सभी पंचायतों के दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित किए गए है। जिन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण की आवश्यकता हो, वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयोजित शिविर में उपस्थित होकर पंजीयन करवाएं।
दिव्यांगजन जिला मेडिकल बोर्ड का दिव्यांगता का प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से अधिक छायांप्रति प्रमाण-पत्र 5 वर्ष से अधिक पुराना ना हो, या स्थाई प्रमाण पत्र हो, युनिक डिसीब्लीटी कार्ड (स्वावलम्बन कार्ड), आधार, समग्र आईडी, राशनकार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट आकार के तीन फोटोग्राफ्स के उक्त तिथियों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवाकर शिविर का लाभ उठा सकते है।
एडिप योजना तहत असिस्मेंट शिविरों का आयोजन 19 व 20 मार्च को
Wednesday, March 11, 2020
0
Tags