उज्जेन 121 दिव्यांग जोड़ें विवाह के बंधन में बंधेंगे
गुरुवार 12 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सामूहिक दिव्यांग विवाह / निकाह सम्मेलन में 121 दिव्यांग जोड़ें विवाह के बंधन में बंधेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे दिव्यांग दूल्हों की बारात तपोभूमि चौराहे से निकाली जाएगी, जो प्रातः 10:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल मेघदूत गार्डन के परिसर में पहुंचेगी। इसके पश्चात दोपहर 11:00 बजे से विधिवत दिव्यांग जनों का विवाह और निकाह संपन्न कराया जाएगा। विवाह कार्यक्रम के दर्शनाभिलाषी जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी और आनंदक होंगे