स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोगों को दिखावे के लिए या खुद को आश्वस्त करने के लिए कोरोना वायरस की जांच नहीं करानी चाहिए.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 283 मामले सामने आ चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार तक हमने संक्रमित लोगों के संपर्क में आये 7,000 से अधिक लोगों का पता लगाया है, अगर हमें सामुदायिक संक्रमण के मामले मिलते हैं तो हम लोगों को जानकारी देंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही अपील की है कि लोग दिखावे के लिए कोरोना वायरस का टेस्ट न कराएं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोगों को दिखावे के लिए या खुद को आश्वस्त करने के लिए कोरोना वायरस की जांच नहीं करानी चाहिए, यह तय दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाना चाहिए. कोविड-19 जांच के लिए शुल्क, नमूना संग्रह पर निजी प्रयोगशालाओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.
कोरोना वायरस के 296 मामले आए सामने
बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 296 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 283 है जबकि कुछ लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर गलत जानताकी न शेयर करने की अपील की है. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोविड-19 को लेकर सही सूचना साझा करें और पैनिक फैलाने से बचें.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने आगे एक ट्वीट किया, ‘यह समय है जब हम सभी को डॉक्टरों और अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह को सुनना चाहिए. जिन लोगों को होम संगरोध में रहने के लिए कहा गया है, मैं आपको निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं. यह आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपके दोस्तों और परिवार की भी रक्षा करेगा.’