Type Here to Get Search Results !

COVID-19: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक राजस्थान लॉक डाउन

कोरोना वायरस   के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार    ने बड़ा फैसला   लिया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर आगामी 31 मार्च तक पूरा राजस्थान लॉक डाउन रहेगा.


जयपुर. कोरोना वायरस  (Corona virus) के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर आगामी 31 मार्च तक पूरा राजस्थान लॉक डाउन (Lock down) रहेगा. इसके तहत सरकारी दफ्तर, दुकानें और प्रतिष्ठान सभी बंद रहेंगे. केवल अस्पताल और आवश्यक सेवाएं  ही चालू रहेंगी. राजस्थान की सीमाएं सील की जाएंगी. शनिवार रात को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. रात 9 बजे  इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई.

पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है
राजस्थान में कोरोना  के पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को ही प्रदेश में आधा दर्जन नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इन केस समेत राजस्थान में कोरोना  संख्या 23 हो चुकी है. शनिवार को सामने आए पॉजिटिव केस में 5 भीलवाड़ा में और 1 जयपुर से है. राजस्थान में पॉजिटिव पाए गए 3 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. प्रदेश में अब तक 658 सैंपल जांच के लिए आये हैं. इनमें से 593 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है. जबकि 42 सैंपल अभी अंडर प्रोसेस हैं.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.