दिल्ली की सीमाएं भी सील कर दी जाएंगी. जिसके चलते कोई भी ट्रक, बस या अन्य वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेगा. केवल अनिवार्य और आपातकालीन वस्तुओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से न कोई उड़ान भरी जाएगी और न ही कोई विमान यहां पर लैंड करेगा.
नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अब देशभर में राज्य सरकारें लॉकडाउन कर रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खतरे को बढ़ता देख 23 से 31 मार्च तक के लिए राजधानी को लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है. अब अनिवार्य और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय बंद रखे जाएंगे.
बॉडर होंगे सील
इसके साथ ही दिल्ली की सीमाएं भी सील कर दी जाएंगी. जिसके चलते कोई भी ट्रक, बस या अन्य वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेगा. केवल अनिवार्य और आपातकालीन वस्तुओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. रेलवे और मेट्रो की सेवाएं भी इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसके साथ ही सभी कंस्ट्रक्शन के कामों पर रोक लगा दी गई है. सभी मंदिर व मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे.
क्या-क्या होगा
- दवा की दुकानें, फल-सब्जी की दुकान और मिल्क प्लांट खुले रहेंगे.
- DTC सेवा पर भी पाबंदी, सिर्फ 25 फीसदी बसें ही चलेंगी.
- अस्पताल, फायर ब्रिगेड, बिजली-पानी और साफ-सफाई वाले विभाग चालू रहेंगे.
- पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे.
- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकॉम, इंटरनेट पर भी पाबंदी नहीं.
- राजस्थान, बिहार और तेलंगाना भी लॉकडाउन
कोरोना के चलते लॉकडाउन करने वाला राजस्थान पहला राज्य था. सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार रात को ही राजस्थान लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. इसके बाद दिल्ली और फिर बिहार व तेलंगाना को भी रविवार देर शाम लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी के साथ यूपी के 15 जिलों को भी रविवार को ही लॉकडाउन किया गया है.