सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकार इस बात की तैयारी कर रही है कि अगर कोरोना से संक्रमित 500 मरीज या एक हजार मरीज भी रोज आने लगें, तो इसके लिए क्या इंतजाम हैं.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस को दिल्ली में फैलने से रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार विशेष योजना बनाई है. सीएम ने आज लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज, बीमारी की रोकथाम और लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली में रह रहे लोगों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया है.
100 केस रोज आएंगे तो दिल्ली सरकार इसे संभालने के लिए तैयार है. हमने डॉक्टरों के साथ मिलकर टीम बनाई है, जो हमें गाइड कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकार इस बात की तैयारी कर रही है कि अगर कोरोना से संक्रमित 500 मरीज या एक हजार मरीज भी रोज आने लगें, तो इसके लिए क्या इंतजाम हैं. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जहां तक संभव हो सके, इलाज में कोई कमी न रहे.
सीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा देखते हुए दिल्ली सरकार ने रैनबसेरों में लोगों के रहने का इंतजाम किया है. 20 हजार लोगों को इन रैनबसेरों में खाना खिलाया जा रहा है. आज से इन रैनबसेरों में 2 लाख लोगों को खाना खिलाया जाएगा. शनिवार से इस संख्या को और बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार 4 लाख लोगों को खाना खिलाएगी. इसके अलावा आज से दिल्ली के 325 स्कूलों में लंच और डिनर देने का इंतजाम किया गया है.