Type Here to Get Search Results !

CM हाउस में हुई बैठक में नहीं पहुंचे सपा-बसपा के विधायक, बीजेपी ने तय की रणनीति

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे. वो भोपाल में बीजेपी ज्वाइन करेंगे. उनके साथ उनके कई समर्थक नेता भी बीजेपी में शामिल होंगे.


भोपाल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों की बैठक हुई है. सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक जुटे हैं और उधर बीजेपी नेता बैठक कर अपनी रणनीति तय कर रहे हैं. सीएम हाउस में हो रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में करीब 94 विधायक शामिल हुए. सपा और बसपा के विधायक बैठक में नहीं पहुंचे. इन्हें मिलाकर 27 से 28 विधायक बैठक से नदारद रहे. बैठक में मंत्री पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, तरुण भनोत, उमंग सिंघार, सुखदेव पांसे, विजयलक्ष्मी साधौ, लखन घनघोरिया, विधायक हीरा लाल अलावा,ओमकार सिंह मरकाम, विधायक आरिफ मसूद, प्रवीण पाठक, संजय शर्मा,शंशाक भार्गव, कुणाल चौधरी मौजूद थे.

बीजेपी की बैठक
मध्य प्रदेश में जारी भारी गहमागहमी के बीच भोपाल में भी बीजेपी की बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसमें राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाई जा रही है. और विधायक दल के नेता गोपाल भार्गव ही हैं. उधर पार्टी विधायक नरोत्तम मिश्रा के घर पर बीजेपी नेताओं की बैठक हो रही है. इसमें नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग मौजूद हैं.

12 को बीजेपी ज्वाइन करेंगे सिंधिया


सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे. वो भोपाल में बीजेपी ज्वाइन करेंगे. उनके साथ उनके कई समर्थक नेता भी बीजेपी में शामिल होंगे.

पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे भोपाल
शिवराज सरकार में गृहमंत्री रहे भूपेंन्द्र सिंह बंगलुरू से विधायकों के इस्तीफे लेकर भोपाल पहुंच गए हैं. वो सिंधिया समर्थक मंत्री-विधायकों के इस्तीफे लेकर आए हैं. विधानसभा स्पीकर को बीजेपी नेताओं ने ये इस्तीफे सौंप दिए. उन्होंने सिंधिया समर्थक कुल 19 मंत्री-विधायकों के इस्तीफे सौंपे. बाद में न्यूज 18 से बातचीत में भूपेन्द्र सिंह ने कहा-पार्टी जो आदेश देती है उसे पूरा करना हमारा दायित्व है.सिंधिया सुलझे हुए नेता हैं एडजस्ट हो जाएंगे. उन्होंने कहा देर रात तक 5 और कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे आ सकते हैं.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.