Type Here to Get Search Results !

चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध शिकायत मिलने पर रायसेन कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश

नागरिकों से अपनी जमा पूंजी राष्ट्रीयकृत बैंक या सरकारी संस्थाओं में ही जमा करने की अपील


 










   कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विभागीय गतिविधियों की समीक्षा के दौरान वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध शिकायत मिलने पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चिटफंड कम्पनियों द्वारा राशि जमा करने वाले निवेशकों की राशि लेकर फरार हो जाने की घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
   उन्होंने जिले में संचालित चिटफण्ड कम्पनियों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किस कम्पनी में कितने निवेशकों द्वारा पैसा जमा किया गया है, कितने एजेंट हैं और कुल कितनी राशि जमा की गई है, यह सबकी जानकारी एकत्रित की जाएं। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी में राशि जमा करने वाले निवेशकों द्वारा चेक बाउंस होने पर थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने बेगमगंज में संचालित जनहित बैंक के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम बेगमगंज तथा संस्थागत वित्त अधिकारी को दिए हैं।
    कलेक्टर श्री भार्गव ने नागरिकों से भी अपील की है कि वह अधिक ब्याज या अन्य लालच में आकर किसी भी चिटफंड कंपनी में अपनी राशि जमा न कराएं। नागरिक अपनी राशि को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक या सरकारी संस्थाओं में ही राशि जमा कराएं। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी में जमा राशि डूब सकती है। ऐसी कंपनियों की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और उनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.