मास्क दस रूपए व प्रिन्ट दर पर सेनेटाइजर विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे, दवा दुकानदार भी बचाव के उपायो का प्रचार करेंगे/ ----विदिशा ----
आमजनों को जागृत करने और उनके बीच बचाव के उपायों का अधिक से अधिक सम्प्रेषण करने के उद्वेश्य से जिले में हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है।
अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने बुधवार को जिले के केमिस्ट एसोसिएशन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आहूत कर जिले में मास्क व सेनेटाइजर की उपलब्धता के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक नोवल कोरोना वायरस से पीड़ित एक भी मरीज मिला नही है। ऐसे समय सभी व्यक्तियों के बीच मास्क व सेनेटाइजर खरीदी कार्य करने की होड से लग रही है। जबकि चिकित्सकों का कहना है कि जरूरतमंद ही मास्क पहने खासकर जिन मरीजों अथवा पीडितों को चिकित्सकगण मास्क पहनने की सलाह देते है वे ही पहने। सुरक्षा के एहतियात तौर पर जिले में पर्याप्त संख्या में मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। जिले के सभी मेडिकल स्टोरो पर पर्याप्त संख्या में मास्क निर्धारित दर पर विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।
अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति जनजागृति अति आवश्यक है। हम स्वंय जागृत रहे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को दें। इस कार्य में मेडीकल स्टोर संचालकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। कोई भी सर्दी, खांसी से पीड़ित व्यक्ति यदि उनके पास दवा लेने आते है तो वे दवा देने से पहले उस मरीज को चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह अवश्य दें। ऐसे सर्दी, जुकाम, खांसी पीड़ित मरीजों को सर्वाच्च प्राथमिकता से मास्क उपलब्ध कराए जाएं।
अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने स्वास्थ्य एवं फूड विभाग तथा केमिस्टों से कहा कि वे कोरोना वायरस की रोकथाम में अपना पूर्ण सहयोग करें। सभी मेडीकल स्टोर संचालक निर्धारित मूल्य से अधिक में वस्तुओं की बिक्री ना करें ताकि वे सभी किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही से बच सकें।
जिला केमिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल व नगर अध्यक्ष श्री उमेश सिंघल द्वारा सभी केमिस्टों की ओर से आश्वस्त कराया गया कि संकट की इस घडी में स्वास्थ्य विभाग एवं शासन प्रशासन को हमारा एसोशिएशन पूर्ण सहयोग करेगा। जैसा की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक मास्क दस रूपए में तथा प्रिन्ट रेट पर सेनेटाइजर सभी मेडीकल स्टोरो में विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। यदि कोई मेडीकल स्टोर इसका उल्लघंन करता पाया गया तो शासन के संज्ञान में एसोशिएशन के पदाधिकारी स्वंय लाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार के द्वारा कोरोना वायरस के कारक, लक्षण, बचाव तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी दी गई। उनके आग्रह पर सभी केमिस्टों ने प्रचार-प्रसार में सहयोगप्रद करने पर सहमति व्यक्त की गई है। सभी केमिस्टो को कोरोना वायरस के संबंध में प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट वितरण करने तथा चस्पा करने हेतु उपलब्ध कराए गए है। इस दौरान आमजनों में किसी भी प्रकार की भ्रांतियां उत्पन्न ना हो इसके लिए स्वास्थ्य शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर बल देने की बात कही गई है।