अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने संभाग के तीनों जिलों की महिलाओं को शुभकांमनायें दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि महिलाओं के लिये हर दिन सम्मान, प्यार और अपने पन का होता है। उन्होंने कहा कि महिलायें, बच्चियों को बचपन से ही जीवन की हर लड़ाई के लिये तैयार करें और बड़े होने पर उन्हें जीवन के सभी अवसर दें, ताकि उन्हें भी अच्छी नौकरी, व्यवसाय के लिये अच्छा प्रशिक्षण मिल सके और अपने जीवन में अपने आप में स्वावलम्बी बनकर अच्छा सुख जीवन जी सकें।
हर महिला अपने आप में सशक्त बनें, वे स्वस्थ्य एवं प्रसन्न रहें। यही मेरी शुभकांमनायें है।
चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर दी महिलाओं को शुभकांमनायें -
Monday, March 09, 2020
0
Tags