कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे के निर्देशन में भोपाल में आम जनता की सुविधा देने और लॉक डाउन में जनता को घर पहुच सेवा देने के लिये न लाइन शॉपिंग शुरू हो गया है। कल कलेक्टर श्री पिथोडे ने सभी स्टोर संचालक और किराना व्यपारियो के साथ बैठक की थी और जनता को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन और फोन कलिंग पर समान की डिलीवरी करने के निर्देश दिए थे।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आम जन की सुविधा के लिए होम डिलीवरी की सुविधा हेतु रिटेल स्टोर के नंबर जारी किए है, आमजन द्वारा भारी मात्रा में बुकिंग कराने से आन-डोर का मोबाइल एप्प सर्वर डाउन होने से ऑनलाइन बुकिंग नही हो पा रही है। लगभग 5000 हज़ार से अधिक बुकिंग होने से ये समस्या आ रही है। शेष अन्य स्टोर जैसे बिगबाज़ार, बेस्ट प्राइस, रिलायंस, काबुलीवाला सहित अन्य स्टोर पर ऑनलाइन बुकिंग जारी है। इसके साथ ही ये स्टोर भी खुले है , जहाँ प्रोटोकॉल ओर सोशल डिस्टेंस का पालन कर ख़रीदी भी हो रही है । आमजन के लिए कॉलोनियों में भी किराना दुकान ओर सब्जी दुकान खुली है। खाद्य सुरक्षा विभाग सभी आम नागरिकों से अपील करता है कि संयम बनाये रखे खाद्य पदार्थों की कोई कमी नही है अनावश्यक खरीदारी/स्टोरेज करने से बचें। सभी स्टोर खुले है। अभी विभाग अन्य ऑनलाइन होम डिलीवरी के नाम भी शीघ्र प्रसारित करेगा ।
भोपाल में किराना स्टोर से ऑनलाइन बुकिंग और सप्लाई शुरू
Friday, March 27, 2020
0
Tags