Type Here to Get Search Results !

भारत-चीन व्यापार संबंधो पर व्याख्यान माला का आयोजन

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय,सीहोर में विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत अर्थशास्त्र विभाग द्वारा तीन दिवसीय आकदमिक सपोर्ट व्याख्यान माला 02 से 04 मार्च तक आयोजित की गई। व्याख्यान माला के तृतीय दिवस को सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉ.एच.बी.गुप्ता एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता द्वारा माल्यापर्ण किया गया। प्रमुख वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ डॉ.एच.बी.गुप्ता प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र,उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल ने अपना व्याख्यान ”भारत चीन व्यापार संबध“ विषय पर प्रस्तुत किया। आपने अपने व्याख्यान में भारत और चीन के व्यापार की वर्तमान स्थिति,आयात-निर्यात, भुगतान शेष, कोरोना वायरस का व्यापार पर प्रभाव एवं व्यापार की तुलनात्मक स्थिति आदि के संबध में विस्तार से विचार प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों ने व्याख्यान माला में प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को पूर्णकर ज्ञानवर्धन किया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में चीनी वस्तुओं का बहुत बड़ा बाजार है। इसलिये चीन से आयात व्यापार तेजी से बड़ा है। किन्तु उसकी तुलना में निर्यात में अपेक्षित वृद्वि नही हुई है। कोरोना वायरस के कारण होली में आने वाली वस्तुओं का उपयोग सभी को सोच समझकर करना चाहिये ताकि कोरोना का प्रभाव भारत में न हो। विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डॉ.सुमन रोहिला ने तीन दिवसीय व्याख्यान माला में उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि व्याख्यान माला के प्रथम दिवस को डॉ.महिपाल सिंह यादव,भोपाल एवं द्वितीय दिवस को डॉ.जी.आर गांगले,दमोह द्वारा अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये गये।
    कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ.शीलचंद गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राध्यापक डॉ.नीरजा कोष्टा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। व्याख्यान माला में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अनिल राजपूत, डॉ.एन.एम.कुरैशी, प्रो.नोरा रूथ कुमार , डॉ.रूखसाना अंजुम खान एवं बड़ी संख्या में अर्थशास्त्र विषय के स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थी उपस्थित होकर समसामयिक व्याख्यान से लाभान्वित हुये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.