Type Here to Get Search Results !

बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क मिलेगा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, आवेदन आमंत्रित

भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित योजनान्तर्गत सेन्टर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस ‘‘क्रिस्प‘‘ द्वारा भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए क्रिस्प के अधिकारी श्री राजेश माहेश्वरी से उनके मोबाइल नम्बर 9425302725 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं में तकनीकी रोजगारोन्मुखी दक्षता प्रदान करना है ताकि वे रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर अपना जीवनयापन कर सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट सी.एन.सी. ऑपरेटर, दो एवं तीन पहिया वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव, चार पहिया वाहनों की मरम्मत एंव रखरखाव तथा ट्रेक्टर की मरम्मत एवं रखरखाव विधाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय हैं एवं प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने एवं भोजन का व्यय क्रिस्प संस्थान द्वारा वहन किया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु  www.crispindia.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.