कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को तहसील कार्यालय निवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा भी साथ में थे। तहसील निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मियों एवं पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये।
कलेक्टर श्री तोमर ने अपने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय की रीडर से भी चर्चाकर आसीएमएस पोर्टल पर की जाने वाले इन्ट्री संबंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही मौके पर उपस्थित तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि वे भी निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि प्राप्त प्रकरणो की इन्ट्री निर्धारित समय - सीमा में पोर्टल पर हो रही है।
इस दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार न्यायालय का भी निरीक्षण कर सीमांकन, बटवारे, बी-1 के वाचन के दौरान प्राप्त आवेदनों के अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कलेक्टर ने तहसीलदार श्री जेपी सौर को निर्देशित किया कि वे भी अपने निरीक्षण के दौरान देखेंगे कि कही पर अविवादित बटवारे का प्रकरण लम्बित तो नही है।
बड़वानी --कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय निवाली का निरीक्षण
Wednesday, March 11, 2020
0
Tags