कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को कस्तूरबा वनवासी आश्रम निवाली पहुंचकर वहॉ छात्राओं को उपलब्ध सुविधाओं को देखा। साथ ही संस्था में बनने वाले नवीन भवन निर्माण स्थल का भी निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी पीआईयू एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने संस्था की प्रबंधक सुश्री पुष्पा सिन्हा से भी चर्चाकर आश्रम को और साधन सम्पन्न बनाने हेतु जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आश्रम की प्रबंधक सुश्री पुष्पा सिन्हा के साथ संस्था परिसर में निर्मित होने वाले नवीन भवन में अवरोध बन रहे पुराने खण्डरनुमा भवन को अनुपयोगी घोषित करने के निर्देश मौके पर ही उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री केएस चौहान को दिये। जिससे बनने वाले नवीन भवन को उचित आकार - प्रकार का स्थल मिल सके। निरीक्षण के दौरान संस्था में पेयजल की उपलब्धता में आने वाली परेशानी की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने संस्था के पदाधिकारियों को बताया कि वे इस समस्या का निराकरण किस प्रकार और कहॉ पर ट्यूबवेल खन्न या कुआ खुदवाकर किया जा सकता है , इसके बारे में बताये। जिससे इस समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके।
बड़वानी -- कलेक्टर ने कस्तूरबा वनवासी आश्रम पहुंचकर देखी व्यवस्थाओं को
Wednesday, March 11, 2020
0
Tags