महिला बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2020 के उपलक्ष्य में परमानंद गोविदंजीवाला ऑडीटोरियम में जिला स्तरीय ‘’महिला सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं आयोजन की जानकारी दी।
महिला सम्मान समारोह के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने महिलाओं से शिक्षित होने, स्वस्थ रहने तथा शासकीय-सामाजिक क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने और सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। कलेक्टर श्री कौली द्वारा 08 से 22 मार्च तक आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण एवं स्वास्थ्य की शपथ दिलाई गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत कलेक्टर श्री कौल ने हस्ताक्षर भी किये तथा पोषण आहार प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया।
जिले में कार्यरत महिला जिला अधिकारियों, स्कूल-कॉलेज में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक क्षेत्र में सेवारत महिलाओं एवं डॉक्टर ने अपने उद्बोधन में मातृ-शक्ति, महिला सशक्तिकरण तथा जागरूक होने एवं अधिकारों के प्रति सजग रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर श्री अनिल भौसले, पार्षद श्रीमती सरिता भगत, डॉ. नदीम, श्रीमती साधना मिश्रा, श्रीमती अर्चना नागपुरे, सुश्री रोशनी बिलवाल, श्रीमती रूबीना मिजवानी, श्रीमती तारिकासिंह, श्रीमती मेघा भिडे, श्रीमती माया सिंह गहलोद, श्रीमती बेला तारकश ने अपने विचार रखे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ महिलाओं का सम्मान
Monday, March 09, 2020
0
Tags