कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र अन्तर्राज्यीय सीमा गोनापुर चौकी पर जांच दल तैनात किया गया है। इस दल में स्वास्थ्य, राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम कार्य कर रही है।
तहसील प्रभातपट्टन के नायब तहसीलदार श्री नरेश सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत शुक्रवार को जांच दल द्वारा सीमा पार आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई एवं वाहन चालकों व यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई।
इसी तरह महाराष्ट्र-अमरावती एवं नागपुर, पांढुरना से मुलताई आने वाले मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम स्क्रीनिंग टेस्ट किए गए एवं लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जागरूकता वाले पम्पलेट वितरित किए गए।
अन्तर्राज्यीय सीमा गोनापुर चौकी पर जांच दल तैनात
Saturday, March 21, 2020
0
Tags