मध्यप्रदेश राज्य के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का प्रभाव प्रकाश में आया है। राज्य शासन द्वारा संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश राज्य में अन्य राज्यों से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित किया गया है।
परिवहन आयुक्त द्वारा अंतर्राज्यीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित समस्त यात्री बस वाहनों का संचालन, मध्यप्रदेश के वाहनों के लिए अन्य राज्य की सीमा में प्रवेश तक तथा अन्य राज्य के वाहनों का मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश तक तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।
अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा स्थगित
Saturday, March 21, 2020
0
Tags