विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया महिला कर्मचारियों का सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर भव्य लाइटिंग का प्रबंध किया गया है
गुलाबी लाइटिंग का शुभारंभ विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा ने बटन दबाकर किया।
स्टेशन प्रबंधक राकेश मिश्रा शकील अहमद सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित थे। विधायक श्री शर्मा ने इस मौके पर स्टेशन पर पदस्थ महिला कर्मचारी सोयल डेटानी का फूलों से स्वागत किया एवं उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
स्टेशन पर जीव सेवा संस्थान के सहयोग से संत हिरदाराम जी के छायाचित्र वाली वाल पेंटिंग का भी उद्घाटन किया इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि संत नगर स्टेशन पर आकर यात्रियों को संत जी के दर्शन भी होंगे। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि स्टेशन के समुचित विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं स्टेशन पर जल्द ही विकास कार्य किए जाएंगे शेड विस्तार का काम भी जल्दी पूरा किया जाएगा स्टेशन अच्छी रोशनी से जगमगाने लगा है। हाल।ही में यहाँ हाई मास्ट लाइट भी लगाई गई है।