अमानक स्तर की कीटनाशक औषधि मिलने पर उप संचालयक कृषि श्री एनपी सुमन ने मेसर्स बृजवासी हर्ष कृषि सेवा केन्द्र देहगांव प्रोपायटर श्री नितेश धाकड़ को जारी कीटनाशक औषधि विक्रय लायसेंस क्रमांक-578 को तत्काल प्रभाव से निलंति कर दिया है। मेसर्स बृजवासी हर्ष कृषि सेवा केन्द्र का कीटनाशक निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया था तथा कीटनाशक औषधि इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत बैच नम्बर सीओएनएसए8013 का नमूना लिया जाकर परीक्षण के लिए भेजा गया था। परीक्षण में उक्त कीटनाशक औषधि अमानक स्तर का पाए जाने पर संबंधित कृषि सेवा केन्द्र के प्रोपायटर श्री धाकड़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। श्री धाकड़ द्वारा संतोषजनक जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं कीटनाशक नियम 1971 के प्रावधानों का उल्लंघन करने एवं विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करने पर उन्हें जारी कीटनाशक औषधि विक्रय लायसेंस क्रमांक 578 तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अमानक कीटनाशक औषधि मिलने पर मेसर्स बृजवासी हर्ष कृषि सेवा केन्द्र देहगांव का लायसेंस निलंबित -
Tuesday, March 03, 2020
0
Tags