एयर इंडिया की इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका के लिए सभी उड़ानें 30 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला किया गया है.
नई दिल्ली. सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया की इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका के लिए सभी उड़ानें 30 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला किया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एहतियातन ये कदम उठाया है. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. साथ ही, फ्लाइट कैंसिलेशन और रिशेड्यूल करने के लिए ग्राहकों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूलने का आदेश भी दिया गया है.
DGCA (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (International Airlines) से कहा है कि टिकट रद्द करने और रिशेड्यूल करने के लिए ग्राहकों से कोई पैसे नहीं लिया जाए. इससे पहले से ही कई एयरलाइन कंपनियां ऐसा करने की तैयारी कर रही हैं.