सरकार की मंशा है कि कैश की कमी को पूरा करने के लिए लोग अपने घरों से ज्यादा दूर नहीं जाएं और पास के ही उपलब्ध एटीएम से पैसे निकाल सकें.
कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सरकार इससे निपटने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. लोग अपने अपने घरों में हैं. उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में सरकार ने कानून पारित किया है कि अगले तीन महीने तक किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड से किसी भी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. सरकार की मंशा है कि कैश की कमी को पूरा करने के लिए लोग अपने घरों से ज्यादा दूर नहीं जाएं और पास के ही उपलब्ध एटीएम से पैसे निकाल सकें.
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. इटली, चीन जैसे देश तो काफी हद तक प्रभावित हुए हैं. भारत इससे बचने के लिए हर कोशिश कर रहा है.