कलेक्टर सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी किया है कि उपखण्ड अधिकारी मझौली के प्रतिवेदन अनुसार तेज आंधी तुफान में आम के पेड़ की डाल टूट कर गिरने से सुनीता गुप्ता पति ओमप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम पनिहा तहसील मझौली घायल हो जाने के कारण 59 हजार एक सौ रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई है।
इसी प्रकार आकाशीय बिजली गिरने से मान्ती पठारी पति तेजवली पठारी निवासी ग्रमा डुहकुरिया तहसील कुसमी घायल हो जाने के कारण 12 हजार 7 सौ रूपये, रामकली साहू पति गणेश साहू निवासी ग्राम बस्तुआ तहसील कुसमी को 12 हजार 7 सौ रूपये, देवकली पति राममिलन साहू निवासी ग्राम बस्तुआ तहसील कुसमी को 12 हजार 7 सौ रूपये एवं छोटेलाल साकेत पिता बाबूलाल साकेत निवासी ग्राम पोड़ी तहसील कुसमी को 12 हजार 7 सौ रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई है।
इसी प्रकार आकाशीय बिजली गिरने से भगवनिया पति शिवप्रसाद रजक निवासी ग्राम पोंड़ी तहसील कुसमी घायल हो जाने के कारण उन्हे 4 हजार 3 सौ रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई है।
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
Wednesday, March 11, 2020
0
Tags