Type Here to Get Search Results !

आर्थिक सहायता राशि हुई स्वीकृत

सिंगरोली//--1 अक्टूबर 2019 को बरगवा परसौना मार्ग के मध्य ग्राम कनई के पास टेलर की ठोकर लगने से रामहित साकेत पिता बाबूलाल साकेत निवासी ग्राम कनई तहसील देवसर की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई थी। मुतक के निकटतम वारिस पंत्नी जकुनी देवी को सामान्य प्रशासन विभाग वल्लभ भवन भोपाल  के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के निर्देश के परिपालन में अपर कलेक्टर श्री बी.के पाण्डेय के द्वारा रूपयें 15 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
  इसी तरह से तहसीलदार माड़ा के प्रस्तावना अनुसार दिनांक 25 दिसंम्बर 2019 को गजरा परसौना माड़ा मार्ग के ग्राम कुल्हाई के पास हाईवा वाहन से मोटर साईक सवार प्लास भौमिक पिता संतोष भौमिक निवासी ग्राम सखौहा दुर्घटना ग्रस्त हो गये। जिनका उपचार के दौरान 26 दिसम्बर को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस पंत्नी सुप्रिया भौमिक को शासन के निर्देशानुसर अपर कलेक्टर श्री बी.के पाण्डेंय द्वारा रूपयें 15 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.