जिले में चल रहे टोटल लॉक डाउन के मद्देनजर आंगनवाडि़यो में दर्ज बच्चो को रेडी टू इट का वितरण घर - घर पहुंचकर किया जा रहा है। इसके तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा तैयार गुड़-मुंगफली की पट्टी तथा पोष्टिक लड्डू एवं पंजिरी बनाकर घर - घर वितरित किया जा रहा है। जिससे पालकगण इन्हें अपने बच्चों को पूरक पोषण आहार के रूप में दे सके ।
आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों को दिया जा रहा है रेडी टू इट
Tuesday, March 31, 2020
0
Tags