Type Here to Get Search Results !

आबकारी दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही 5 मार्च से

राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु घोषित आबकारी नीति अनुसार मुरैना जिले की 44 देशी एवं 15 विदेशी मदिरा दुकानों का वर्ष 2020-21 हेतु एकल समूह बनाया जाकर आरक्षित मूल्य रूपये 1596514891 रूपये पर ई टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्शन) के माध्यम से निष्पादन किया जाना है। यह कार्यवाही 5 मार्च से शुरू होगी।
      जिला आबकारी अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने सर्वसाधारण एवं फुटकर ठेकेदारों की विशेष जानकारी के लिये अवगत कराया है कि ई टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्शन) प्रक्रिश में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति/टेण्डरदाता को एनआईसी के पॉर्टल https://mptenders.gov.in के होम पेज पर ऑनलाइन बिडर एनरोलमेंट में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगी। इस हेतु बिडर का क्लास-3 डिजिटल सिग्नेचर होना आवश्यक है।
      इच्छुक टेण्डरदाता/आवेदक ई-टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्शन) द्वारा निष्पादित की जाने वाली मदिरा दुकानों के समूह/एकल समूह के नाम प्रदर्शित करने वाली सूची, उनका स्थान, उनका आरक्षित मूल्य, जमा की जाने वाली धरोहर राशि, देशी/विदेशी मदिरा की खपत (सेलपेपर) से संबंधित जानकारी एनआईसी के पॉर्टल https://mptenders.gov.in के होम पेज पर लाइव टेण्डर के ऑप्शन अंतर्गत आबकारी विभाग का चयन कर एडवांस सर्च के माध्यम से जिले को सिलेक्ट कर प्राप्त कर सकते है।
      ई टेण्डर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ईटेण्डर ऑफर सबमिट 5 मार्च 2020 को प्रातः 10 बजे से होगी। यह कार्यवाही 12 मार्च 2020 अपरान्ह 01 बजे तक चलेगी। ई टेण्डर हेतु ऑनलाइन टेंडर के लिये 12 मार्च 2020 अपरान्ह 02 बजे से खोले जायेंगे। ई टेण्डर (ऑक्शन) प्रारंभ की कार्यवाही 13 मार्च 2020 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक (तत्पश्चात 15 मिनट के अंतराल में बोली दिये जाने पर आगामी 15 मिनट के लिये समयावधि में वृद्धि) की जायेगी। जिला समिति द्वारा ई टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्शन) के माध्यम से ऑक्शन पूर्ण होने पर निराकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
      ई टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्शन) के माध्यम से निष्पादित की जाने वाली मदिरा दुकानों/एकल समूह के संबंध में आवश्यक जानकारी पोर्टल पर निविदा भरने की प्रक्रिया की जानकारी प्रभावशील शर्तें एवं नियम संबंधी जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला मुरैना से अवकाश दिवसों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.