vidisha ---समर्थन मूल्य पर अपनी फसलों के विक्रय हेतु पंजीयन तिथि दो मार्च तक जिले में 90 हजार 288 किसानो के द्वारा पंजीयन कराया गया है। कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि कुल पंजीयन में गेंहू हेतु 81 हजार 246, चना के लिए 34 हजार 701, मसूर हेतु 10 हजार 33, जबकि सरसो के लिए कुल 18 कृषकों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। रजिस्टर्ड टोटल किसानो का कुल रकवा 316543 हेक्टेयर है। केडेगरी वायस किसानों के द्वारा कराए गए पंजीयन की जानकारी इस प्रकार से है। ओबीसी वर्ग के कृषक 32726, सामान्य 54612, एससी के 2670 तथा एसटी के 281 कृषक शामिल है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से फसल क्रय करने का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा इसके लिए जिले में 152 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है।
90 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया
Saturday, March 07, 2020
0