दिल्ली हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 42 हो गई है. वहीं, 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूल 7 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.--
नई दिल्ली. दिल्ली हिंसा के मद्देनजर उत्तर-पूर्वी दिल्ली इलाके के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 7 मार्च तक बंद रहेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है, इसलिए वार्षिक परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 42 हो गई है. वहीं, 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
दिल्ली हिंसा को लेकर 123 FIR दर्ज, 630 लोग गिरफ्तार
हिंसा को लेकर कुल 123 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला दलों को बुलाया गया है और अपराध के दृश्यों का फिर से मुआयना किया जा रहा है.
SIT की दो टीम करेगी जांच
गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा की जांच एसआईटी करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, इसके लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अतर्गत दो एसआईटी का गठन किया जा चुका है. इनमें से एक एसआईटी की एक टीम के कमान डीसीपी जॉय टिर्की की मिली है, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व डीसीपी राजेश देव करने वाले हैं.
दिल्ली हिंसा मामले में 13 अप्रैल को होगी सुनवाई
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली हिंसा मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को भड़काऊ बयान को लेकर दाखिल याचिका पर विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा. कोर्ट ने चार सप्ताह में गृह मंत्रालय को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.