Type Here to Get Search Results !

45 पत्रकार संघटनों का समर्थन"संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा म,प्र" पत्रकारों के हितों में एकजुट,अब उतरेंगे मैदान में

 


 
भोपाल। आज अप्सरा रेस्टोरेंट रविंद्र भवन मैं नवगठित संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा की दूसरी  बैठक संपन्न हुई, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई जा रही पत्रकार विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने की रूप रेखा पर चर्चा की गई।


संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा की बैठक में निर्णय किया गया है की 16 मार्च को जनसंपर्क विभाग की नीतियों के विरोध में भोपाल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा,और अगर मोर्चा की मांगों को दरकिनार किया गया तो यह धरना प्रदर्शन नियमित तौर पर जारी रहेगा।


मोर्चा की बैठक में पत्रकारों को सूचीबद्ध करना अधिमान्य पत्रकारों के साथ-साथ गैर अधिमान्य पत्रकारों को जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध किया जाना उन्हें शासन स्तर पर परिचय पत्र जारी करना, साप्ताहिक समाचार पत्र पत्रिकाओ को कम से कम साल में छह बार विज्ञापन दिया जाना, जो विज्ञापन पूर्व में दिए गए हैं जिनका भुगतान शेष है उन्हें शीघ्र भुगतान किया जाए, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का फॉर्म्युला अपनाते हुए क़ानून बनाने में सहायता हेतु मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय व राज्य स्तर के संगठनों के पदाधिकारियों को समिति में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए,तथा अतिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, जनसंपर्क विभाग द्वारा जो समितियां बनाई गई हैं, उक्त सभी समितियों को भंग करने एवं सभी पत्रकार संगठनो से प्रतिनिधि समिति में शामिल कर नई समितियां बनाए जाने की मांग को लेकर उसके समर्थन में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा अपनी रणनीति बनाकर मैदान में उतरेगा,आज मोर्चे की बैठक के दौरान लगभग 45 पत्रकार संघटनों ने समर्थन दिया


सयुक्त पत्रकार सँघर्ष मोर्चा ने आज अपनी कोर कमेटी का गठन किया जिसमे,आईएफडब्ल्यू जे मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान को कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया है,इसके अतिरिक्त प्रेस काउंसलिं ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष सैयद खालिद केस,आइसना के प्रदेश अध्यक्ष विनय डेविड, एनएमसी के प्रदेश अध्यक्ष सैयद असरार अली, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा नंदन शास्त्री, मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जेयवंत ठाकरे सहित, अनूप शर्मा, संतोष गुप्ता, अखिल पगारे, संतोष तिवारी, गंगाधर मलाजपुरे, एलएन चोकसे, एलएन तिवारी, दौलत राम साहू, नावेद अली, संजय दुबे, सुभान खान, फिरोज खान, साजिद खान, हिदायतउल्ला खान, बिंद तोमर, विनोद मिश्रा, हैदर मुरतुजा, गोविंद भास्कर, सुनील श्रीवास्तव, मोहन अय्यर, आरपी मिश्रा,मुईन उद्दीन,मुबारक अली,आसिफ खान,अनिल कुमार शर्मा,कुलवंत सिंह, मनुभाव कतिया, अशोक परासर, आदि सहित पत्रकारों को कौर कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है जो जल्द ही इन सभी मांगों को लेकर समाचार पत्र पत्रिकाओं के स्वामी एवं पत्रकारों के हितों में रणनीति बनाकर आंदोलित होंगे!


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.