अवैध रूप से मीट और चिकन का विक्रय, 5 हजार का जुर्माना
कलेक्टर भोपाल एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरूण पिथोड़े द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण कोविड-19 से बचाव के लिये 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान अथवा समूह में इकट्ठे नहीं हो सके आदेश के उल्लंघन करने पर आज जोन क्रमांक 17 में अवैध रूप से मीट एवं चिकन विक्रय करते पाये जाने पर राजा मीट शाप पर स्पॉट फाईन की कार्रवाई की गई।
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री महेश गोहर ने उक्त दुकानदार पर कार्यवाही करते हुये 5 हजार रूपये स्पॉट फाईन कर राशि वसूल कर दुकान में रखे चिकन व मीट पर फिनाईल डाल कर नष्ट किया गया। कोरोना संक्रमण कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिये जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर आमजनों को समझाईश दी जा रही है।