चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम डॉ.उदय डोलस के नेतृत्व में एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा अतिथियों का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नमीता राठौर, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, भोपाल डॉ.एम.एस.रघुवंशी, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस चैहान, महाविद्यालय की जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री राजीव गुजराती, श्री हरीश राठौर एवं महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्रा उमा वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया। उसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ.आशा गुप्ता ने वर्ष भर आयोजित होने वाली शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधि एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की रीढ़ यहां के विद्यार्थी है। इन विद्यार्थियों की गतिविधियों का लेखा-जोखा ही यह वार्षिक प्रतिवेदन है। महाविद्यालय से प्रकाशित होने वाली वर्षिक पत्रिका ”आस्था“ के सत्र 2018-19 के अंक का विमोचन पत्रिका के संपादक डॉ.कमलेश सिंह नेगी द्वारा अतिथियों से करवाया गया। यह पत्रिका विद्यार्थियों की सृजनात्मक गतिविधियों का आधार होती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुये कहा कि महाविद्यालय नई उमंग और उर्जा को आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराता है। विद्यार्थियों को अपने व्यकित्व विकास के लिय पढ़ाई के लिए साथ-साथ यहां आयोजित होने वाली अन्य गतिविधियों में भी सहभागिता करनी चाहियें। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नमीता राठौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रतिभा सभी के पास होती है। आवश्यकता उस प्रतिभा को निखारने की है। महाविद्यालय में गुरूओं का बहुत महत्व होता है। विद्यार्थी यहां अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन में अपने जीवन को सफल बना सकते है।
अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, भोपाल डॉ.एम.एस.रघुवंशी जी ने विद्यार्थियों के समक्ष अपना प्रेरक उद्बोधन देते हुये कहा कि आज के समय में जागरूकता की बहुत आवश्यकता है। जागरूक नागरिक ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। अगर हम जागरूक रहकर पढ़ाई करते है तो पढ़ाई में भी बेहतर परीणाम प्राप्त कर सकते है। आज कल सम्पूर्ण विश्व में में कोरोना वायरस का खतरा बहुत चल रहा है। इस खतरे से भी हमें हमारी जागरूकता ही बचाऐगी। हम एक-दूसरे का अभिवादन हाथ जोड़कर करे न कि हाथ मिलाकर। विद्यार्थी शासन से जुड़ी योजनाओं से संबधित जानकारी उच्च शिक्षा की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है
कार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं जिले के कलेक्टर श्री अजय गुप्ता जी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन चुनौतियों से लड़ने की सीख देता है। हमें अपने परिवार, समाज और देश की उन्नति के लिये निरन्तर मेहनत करना चाहिये। विद्यार्थी जीवन की पाँच, सात वर्ष ही हमारे जीवन की आगे की सफलता की दिशा तय करते है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि उच्च पद प्राप्त करना निरन्तर मेहनत का ही परीणाम होता है। दूध से दही और दही से मक्खन प्राप्त होने की प्रक्रिया के समान विद्यार्थी का जीवन होता है विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का सर्वोत्तम उपयोग करना चाहिये।
महाविद्यालय की जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री राजीव गुजराती ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको मिलकर इस महाविद्यालय के विकास के बारे में सोचना चाहिये। यहाँ का विद्यार्थी कुछ बनकर निकलता है तो महाविद्यालय के साथ नगर का भी नाम होता है जिस पर हम सबको गर्व होता है। विद्यार्थी इस महाविद्यालय में जो बनना चाहता है बन सकता है। इसलिये आपको अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ना चाहिये।
श्री हरीश राठौर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत अनमोल होता है। इस अनमोल हीरे को तराशने का काम महाविद्यालय करता है।
कार्यक्रम में युवा उत्सव, वार्षिक स्नेह सम्मेलन, खेल प्रतियोगिता एवं एन.सी.सी, एन.एस.एस के विद्यार्थियों को विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजकुमारी शर्मा ने किया। आभार छात्रसंघ प्रभारी डॉ.एम.एस.राठौर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा उनके अभिभावक, महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित रहें।